रेवतीपुर : चैता कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां, बिहार को हराकर यूपी ने जीता खिताब





रेवतीपुर। क्षेत्र के हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी के जिला महामंत्री अश्वनी राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने कार्यक्रम में छपरा बिहार के हेमंत गिरी व बलिया यूपी के दीनानाथ के बीच जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें दोनों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के पश्चात निर्णायक मंडल के मिथिलेश गहमरी व आनन्द सिंह ने दीनानाथ को विजेता व हेमंत को उपविजेता घोषित किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान ऋषिकेश राय, दीनबंधु राय, राजेश यादव, चन्दन यादव, रमाकान्त राय, चीनीलाल राजभर, केशरी राय, भागीरथी राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : महिला भूमिहार समाज की जिला इकाई का हुआ गठन, भूमिहार समाज की महिलाओं ने किए कार्यक्रम
देवकली : कुशवाहा महासभा ने धूमधाम से मनाई महात्मा फुले की जयंती, योगदानों को किया याद >>