रक्षाबंधन पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से शराब सेल्समैन की दर्दनाक मौत, राखी पर साले को जा रहा था लाने





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार बाईपास पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार सेल्समैन की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। चंदौली के मारूफपुर स्थित मझिलेपुर निवासी 37 वर्षीय अवधेश गुप्ता बिहारीगंज डगरा स्थित देशी शराब की दुकान का सेल्समैन था। रक्षाबंधन होने के चलते उसकी पत्नी का भाई राखी बंधवाने आया था, उसको ही लेने के लिए वो डगरा पर जा रहा था। तभी औड़िहार बाईपास पर तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम को भेजा। 4 भाइयों में तीसरे नम्बर पर मृतक पत्नी मंजू सहित एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर क्षेत्र में धूमधाम से मना रक्षाबंधन, मुहूर्त के असमंजस के चलते पर्व पर भी स्कूल खुलने से भाई-बहनों को हुई परेशानी
ब्रह्मकुमारियों ने CO व तहसीलदार सहित सैदपुर क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में जाकर अधिकारियों व कर्मियों को बांधी राखी >>