जखनियां : रेलवे की जमीन पर किए अवैध निर्माण को आरपीएफ ने कराया जमींदोज, दी चेतावनी


जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र के रेलवे गेट के लिए 500 मीटर दूरी पर क्रॉसिंग गेट बनाने के साथ ही नई सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन सड़क के किनारे लोगों ने रेलवे की जमीन में घरों के सामने अवैध अतिक्रमण कर दीवार खड़ी कर ली। जिसकी जानकारी आरपीएफ मऊ को होते ही बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त कराने की सूचना देकर आरपीएफ के जवानों ने सड़क किनारे खड़ी दीवार को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। आरपीएफ के जवान व भुड़कुड़ा पुलिस जब अतिक्रमण हटवाने पहुंची तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। बातचीत के दौरान रेलवे की जमीन खाली करवाने के लिए बुलडोजर से दीवार को ध्वस्त कराया गया और दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। आरपीएफ निरीक्षक अजय ने बताया कि नई सड़क बनते ही घरों के सामने दीवार बनाने की शिकायत मिली थी। जिसे हटवाने के लिये ये कार्रवाई की गई है। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी।