सैदपुर : मसूदपुर के उप्रा विद्यालय में अव्वल बच्चों को किया गया सम्मानित, वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन


सैदपुर। क्षेत्र के मसूदपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 6, 7 व 8 के टॉप 3 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पूरे शैक्षिक सत्र में सर्वाधिक उपस्थित व नियमित स्कूल आने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इको क्लब मिशन के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र मिश्र द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक रामवतार सिंह यादव ने ब्लाक स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदर्श विश्वकर्मा को पुरस्कृत किया। शिक्षिका ऋचा शुक्ला ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का है। ऐसे में आज जो बच्चे पुरस्कृत होने से रह गए हैं, वो निराश न हों। बल्कि उन्हें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, ताकि अगली बार वो ये जगह हासिल कर सकें। शिवकुमार राय व सुनील कुमार ने लोगों का आभार ज्ञापित किया।