देवकली : गाजीपुर की शिल्पी ने राज्य स्तर के एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक, आगामी जून में अमेरिका में करेंगी प्रतिभाग





देवकली। बरेली के रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रही 28वीं उत्तर प्रदेश स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता से जिले के लिए खुशखबरी आई है। इस प्रतियोगिता के 5 हजार मीटर दौड़ में यूपी पुलिस की तरफ से प्रतिभाग करते हुए गाजीपुर की एथलीट शिल्पी यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। शिल्पी यादव की इस उपलब्धि के बाद पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। इसके पूर्व शिल्पी ने ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता के क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे यूपी पुलिस का नाम रोशन किया था। आगामी जून में अमेरिका में प्रस्तावित वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में शिल्पी को प्रतिभाग करना है। इसमें प्रतिभाग कर शिल्पी पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। शिल्पी की इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, कार्यवाहक सचिव व शारीरिक शिक्षक डॉ रुद्रपाल यादव, कोषाध्यक्ष, दिवाकर यादव, उपाध्यक्ष प्रमिला, रामअवध, शिल्पी के पूर्व कोच नागेंद्र यादव, दीनानाथ, शिवकुमार, बुद्धिराम राजभर, मनोज, लालबहादुर, रामाशीष, अशोक कुशवाहा, नरेंद्र मौर्य आदि ने उन्हें बधाईयां व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपा का गांव व वार्ड चलो अभियान शुरू, जिलाध्यक्ष आदि ने गांवों में जाकर सरकार की बताई उपलब्धियां
गाजीपुर : महिला भूमिहार समाज की जिला इकाई का हुआ गठन, भूमिहार समाज की महिलाओं ने किए कार्यक्रम >>