मणिपुर हिंसा की आड़ में मणिपुर से होती थी हेरोईन की तस्करी, डेढ़ करोड़ की हेरोईन संग मणिपुर के 3 व गाजीपुर का एक तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। बीते दिनों मणिपुर में हुई हिंसा के बीच नशीले पदार्थों की तस्करी का खुलासा हुआ है। जिसमें मणिपुर निवासी 3 व गाजीपुर के एक शातिर तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से करीब डेढ़ करोड़ की हेरोईन बरामद की है। प्रेसवार्ता करते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने मणिपुर के इंफाल और थोबल के रहने वाले मुस्ताक, मोहम्मद उमर खान, रकीबुल हसन को गिरफ्तार किया। वो जगह-जगह से हेरोईन की खेप कार से लेकर आ रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने 5 घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद कई अलग-अलग स्थानों से डेढ़ किलो हेरोईन बरामद की। एसपी ने बताया कि मणिपुर के तीनों तस्करों के अलावा गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी मोहम्मद कैफ खान उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार किया। बताया कि वो गाजीपुर का बदमाश जिले का टॉप टेन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। बताया कि बीते दिनों एक बच्चे के अपहरण के मामले में भी वो आरोपी है और गैंगस्टर में निरूद्ध है। बताया कि वो हेरोईन तस्करों से मिलकर जिले में हेरोईन की तस्करी करता है। उसके पास से 1500 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। साथ ही एक चार पहिया भी बरामद हुआ।