परिवार परामर्श केन्द्र में चार परिवारों की हुई विदाई
गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र में शिविर लगाया गया। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में कुल 8 परिवारिक वाद प्रस्तुत हुए। शिविर में काजल पत्नी राहुल निवासी भिखारीपुर सैदपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसको हमेशा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं, जिसके कारण उसे गम्भीर चोटें आई हैं। जिस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। वहीं पूनम देवी पत्नी नरेश चौहान निवासी बोगना (दासा का पुरा) थाना मरदह की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं, इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। तिलेसरी पत्नी चन्द्रशेखर वनवासी निवासी सौरी थाना नन्दगंज की शिकायत थी कि उसका पति ईट भट्टे पर काम करता हैं, जिसके कारण शराब पीने का आदि है। जिस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गयी। अभिलाषा सिंह पत्नी चन्द्रकान्त सिंह निवासी हरनीडेहरा थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ की शिकायत थी कि उसके पति उसे और उसके बच्चे आयांश को लगभग तीन वर्ष पहले छोड़कर रानीगंज पश्चिम बंगाल जाकर रहते हैं, जिसके कारण वह मायके मे उपेक्षित पड़ी हुई है। जिस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। शिविर में 1 पारिवारिक विवाद में केवल लड़की पक्ष ही उपस्थित थे। 1 पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं थे और 2 पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बन्द कर दिये गये। इस मौके पर सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, शिवशंकर तिवारी, वीरेन्द्र नाथ राम, मकां सुनीता गिरी, कां. आलेश कुमार, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी, महिला प्रांतीय रक्षक दल की गीता आदि रहे।