15 वार्डों में सबसे बड़ी जीत के साथ युवा सभासद बने बृजेश, 238 वोट पाने वाले प्रत्याशी को 284 वोटों से हराया
सैदपुर। नगर निकाय चुनाव 2023 में सैदपुर में कई कारनामे हुए हैं। वार्ड 8 में बेटी ने जीत हासिल की तो उसकी मां ने वाराणसी में जीत हासिल की। वहीं वार्ड 12 में जेठानी ने अपनी सगी देवरानी को हराकर 5 साल पुराना बदला लिया, तो वार्ड 14 में सैदपुर में भाजपा के युवा सभासद के रूप में बृजेश जायसवाल जहां दोबारा चुने गए, वहीं पूरे 15 वार्ड में सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकार्ड भी बनाया। बृजेश को 15 वार्डों में सबसे बड़ी जीत हासिल हुई है। भाजपा के प्रत्याशी रहे बृजेश जायसवाल को सभी 15 वार्डों में सबसे ज्यादा कुल 522 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामदरस को 238 वोट मिले। जिसके बाद बृजेश ने सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए कुल 284 वोटों से जीत हासिल की, जो दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी को मिले कुल 238 वोट से भी 46 वोट ज्यादा है। बता दें कि इसके पूर्व में 2017 में भी बृजेश ने 15 वार्डों में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी और उस समय भी उन्होंने कांग्रेस को ही हराया था।