बीएसए ने यू-डायस के बाबत ली बैठक, अनियमित मिलने पर सादात के 5 स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश





सादात/भीमापार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने शुक्रवार को सादात बीआरसी पर यू-डायस के बाबत महत्वपूर्ण बैठक की। जहां उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों द्वारा यू-डायस फीडिंग में रुचि नहीं दिखाने पर बीएसए ने सख्त हिदायत देते हुए अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि ऐसे विद्यालयों के खिलाफ़ मान्यता प्रत्याहरण की विभागीय कार्यवाही की जाएगी। विकास खंड सादात अंतर्गत कुल 328 विद्यालय संचालित है। इनमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बेसिक प्राइवेट स्कूल, परिषदीय विद्यालयों की संख्या, मदरसा आदि विद्यालय शामिल हैं। बताया कि इन सभी स्कूलों को यू डायस संबंधित डेटा को आनलाइन फीड करने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। प्राइवेट स्कूलों को भी यू डायस में छात्रों का डेटा फीड करना है। कई बार कहने के बावजूद 50 फीसदी स्कूल संचालकों ने यू डायस की डेटा फीडिंग का काम पूरा नहीं किया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने सादात के पांच विद्यालयों का यू डायस क्लोज करते हुए उन मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने का आदेश दिया। शासन के आदेश पर सभी स्कूलों के डेटा को यू डायस पोर्टल पर फीड कराया जा रहा है, ताकि सम्बंधित सभी जानकारी शासन को ऑनलाइन मिल सके। समय रहते जिन विद्यालयों द्वारा यू डायस की फीडिंग नहीं कराई जाती है, तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जायेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मखदुमपुर प्राथमिक विद्यालय पर लगे स्मार्ट क्लास का बीएसए ने काटा फीता, 10 निपुण बच्चों को व 5 टीचर ऑफ द मंथ को किया सम्मानित
जखनियां में साप्ताहिक बंदी सफल कराने के लिए कोतवाल व श्रम विभाग के कर्मी ने किया भ्रमण, दी चेतावनी >>