जखनियां में साप्ताहिक बंदी सफल कराने के लिए कोतवाल व श्रम विभाग के कर्मी ने किया भ्रमण, दी चेतावनी





जखनियां। स्थानीय कस्बे में साप्ताहिक बंदी को सफल कराने के लिए कोतवाल व श्रम विभाग के वरिष्ठ लिपिक ने पैदल भ्रमण करके जांच की। इस दौरान अधिकांश दुकानें तो बंद मिली लेकिन फुटपाथ की कुछ दुकानें खुली मिलीं। जिस पर उन्होंने चेतावनी देते हुए अगली बार कार्रवाई करने की बात कही। बता दें कि डीएम के आदेश के बाद श्रम विभाग ने जखनियां बाजार में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी घोषित की है। लेकिन कुछ दुकानों के खुलने की शिकायत खुद व्यापार मंडल अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर एसडीएम से की थी। जिसके बाद एसडीएम ने आदेश दिया तो कोतवाल तारावती व वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र सिंह ने भ्रमण किया। कहा कि अगर अगली बार कोई दुकान खुली मिली तो उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जायगी। इस मौके पर कांस्टेबल रवि राय, सुदीप कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीएसए ने यू-डायस के बाबत ली बैठक, अनियमित मिलने पर सादात के 5 स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश
वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लगातार इस साल भी लहराया मेधा का परचम, 10वीं में शुभम व 12वीं में आदित्य ने टॉप किया स्कूल >>