राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद 27 मार्च को जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन
जखनियां। भाकपा माले के जखनियां तहसील कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि अडाणी मुद्दे पर घेरने के चलते ही मोदी सरकार के दबाव में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है। कहा कि संसदीय परंपरा में यह पहली बार हुआ है, जब सत्ता पक्ष ही संसद नहीं चलने दे रहा है। कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता ही खत्म करवा देना, यह देश के लोकतंत्र का मजाक है। कहा कि 23 मार्च को कथित मोदी मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी। लेकिन सजा को 30 दिनों तक सस्पेंड रखा गया था और राहुल गांधी को उच्चतर न्यायालय में अपील का अधिकार दिया गया था। कोर्ट की इस बात को खारिज करते हुए एक दिन बाद ही आनन-फानन में उनको लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे जाहिर होता है कि मोदी सरकार विपक्ष से कितनी भयभीत है। यह भारत के लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय है। देश में महंगाई-बेरोजगारी अपने चरम पर है, लोगों में गुस्सा है। कहा कि देश के लोकतंत्र और आम लोगों के जीवन पर जब-जब संकट आया है, तब- तब आम जनता ने खड़ा होकर जबाव दिया है। कहा कि 27 मार्च को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गाजीपुर जिला मुख्यालय समेत तहसीलों पर प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, लालबहादुर बागी, शान्ति देवी, श्रीकांत राम, रामबृक्ष मौर्य आदि रहे।