चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर जखनियां में आरएसएस ने किया पथ संचलन, लोगों ने छतों से बरसाए फूल





जखनियां। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर से आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। मन्दिर से शुरू होकर महावीर प्रभात शाखा के सैकड़ों स्वयंसेवको ने गणवेश में ढोल नगाड़े की आवाज पर पथ संचलन किया। जो कस्बा के चौजा तिराहा से होते हुए सब्जी मंडी, यूनियन बैंक, परसुपुर, रेलवे स्टेशन चौराहा, तहसील, ब्लाक मुख्यालय होते हुए शिव मंदिर पर खत्म हो गयी। जहां बौद्धिक हुआ। पथ संचलन में महिलाएं छतों से फूल बरसा रही थीं। जिला संघ संचालक पारसनाथ राय ने कहा कि संघ परिवार की ओर से जनपद को दो भागों में बांट कर जगह-जगह संघ की शाखा के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि संघ की स्थापना कर शाखा के माध्यम से हिंदू समाज को जागृत किया जाता है। कहा कि राष्ट्रभक्ति को संघ का हर कार्यकर्ता अपना सबसे पहला कर्त्तव्य मानता है। इसका मूल मंत्र पढ़े लिखे लोग अपनाते हैं। कहा कि हजारों वर्ष गुलामी झेलने के बाद भी भारत को कमजोर नहीं होने दिया गया। कहा कि राजस्थान प्रांत बहादुरी के रूप में जाना जाता है। वहां हिंदू समाज को जगाने का कार्य किये गए। तत्कालीन मध्य भारत के बारे में बताया कि वहां के लोग क्रांतिकारियों के साथ मिलकर लड़ाई लड़े थे। बताया हिंदुओं के बिखरने से देश गुलाम हुआ। अपील किया कि जो हिंदू समाज का बिखरा स्वरूप है उसे ठीक करना होगा। डॉ हेडगेवार ने हिंदू समाज को बिखरा देखा तो संगठित होने के लिए आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ नागेंद्र ने कहा कि यह नववर्ष प्रतिपदा भारत की सनातन संस्कृति योग वैभव को प्राप्त करने के लिए संगठन में नियमित रूप से कार्य कर रहा है। अब हिंदू समाज जागृत होकर विश्व गुरु बनने का कार्य करेगा। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, शाखा प्रमुख दुर्गा प्रसाद, गणेश प्रसाद, आशु, अनिल पांडे, विशाल, सोनू जायसवाल, विजय, अमित, अनूप, सुरेंद्र यादव, खंड प्रमुख अनुराग अंजुमन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद 27 मार्च को जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन
भूत प्रेत के चक्कर में पति ने मासूम बच्चों की आंखों सामने अपनी ही पत्नी की फावड़े के डंडे से पीटकर की नृशंस हत्या >>