6500 करोड़ रूपए की लागत से बनेंगे 7 नेशनल हाईवे, मनोज सिन्हा के चलते गाजीपुर को मिली ये बड़ी सौगात





जखनियां। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कस्बे के शिव मंदिर पर की गयी। प्रमोद वर्मा ने कहा कि चितबड़ागांव बलिया में 6500 करोड़ रुपए के लागत से 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास नितिन गडकरी द्वारा किया गया। जिससे आने वाले समय में गाजीपुर-बलिया-मांझी घाट व जनपद में मरदह-जखनियां- सादात-सैदपुर मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की कनेक्टिविटी होने से बनारस, गोरखपुर और लखनऊ जाने-आने जाने में आम नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी। कहा कि गाजीपुर जनपद से ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग मिल रहा है जिससे यहां के लोगों व व्यापारियों को पटना आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही जनपद के सबसे पिछड़े क्षेत्र जखनियां विधानसभा से गुजरने वाले हाईवे मरदह-जखनियां-सादात-सैदपुर मार्ग, जिसका प्रस्ताव पूर्व सांसद मनोज सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिया था। उक्त सड़क की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री द्वारा उसी समय मिल गई थी। उसकी लागत 840 करोड़ रुपए स्वीकृत है। उसी सड़क का शिलान्यास आज नितिन गडकरी द्वारा किया गया। कहा कि जखनियां विधानसभा अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। यहां के सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है। कहा कि विकास से कोसों दूर क्षेत्र में इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, व्यापारी अशोक गुप्ता, इंद्रदेव कुशवाहा, अशोक पांडेय, दिनेश यादव, प्रशांत सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, शिवशंकर चौहान, यशवंत वर्मा, धीरेंद्र सिंह, अवधेश यति, अनिल पांडेय, मनोज यादव, राजेश सोनकर, पीयूष सिंह, धर्मवीर भारद्वाज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामचरित मानस के संपुठ पाठ व श्रवण से जीवन में मिलती है सफलता - व्यास
शिशुओं की गृह आधारित देखभाल के बाबत आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शुरू हुआ 5 दिवसीय प्रशिक्षण >>