शिशुओं की गृह आधारित देखभाल के बाबत आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शुरू हुआ 5 दिवसीय प्रशिक्षण
जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच दिवसीय आशा व एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छोटे बच्चों की गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि इसमें आशा कार्यकत्रियों को 42 दिन तक डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के बाबत प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि 3 से 15 मार्च तक शिशु बच्चों का पोषण, टीकाकरण आदि के संबंध में लाभार्थियों को परामर्श देकर उन्हें भी अपने दायित्व का बोध कराना है। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेंद्र यादव, जमुना प्रसाद, अनीता देवी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज