संत निरंकारी मिशन की 20 शाखाओं ने पूरे जिले में चलाया ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ अभियान, गंगा घाटों की सफाई





गाजीपुर। संत निरंकारी मिशन द्वारा जिले की 20 शाखाओं के सेवादल द्वारा स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम का आयोजन जिले में जगह-जगह किया गया। इस दौरान ददरी घाट पर इसका शुभारंभ पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया। कहा कि निरंकारी मिशन के लोगों की अपने गुरु के प्रति पूर्ण आस्था व विश्वास है। सामाजिक कार्य में मिशन द्वारा हमेशा योगदान दिया जाता है। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने ददरी घाट, कलेक्टर घाट, चीतनाथ घाट, अंजहीं घाट, नरकटियां घाट, पोस्ता घाट आदि पर सफाई अभियान चलाया और लोगों को भी स्वच्छता के बाबत जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक सूबेदार सिंह यादव, अजय कुशवाहा, कमलेश श्रीवास्तव, नीरज कुमार, सुंदरलाल, मुखी दूधनाथ, हनुमान, सुबच्चन, हवलदार, प्रताप, विंध्याचल वर्मा, चंद्रदेव, नंदिनी, गुड़िया, बबली, कमला, चंदा आदि रहे। संचालन अमर सहाय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कराटे के वर्कशॉप का आयोजन, कड़े प्रशिक्षण के बाद 65 बच्चों को मिला येलो बेल्ट
जखनियां : अलीपुर मंदरा में निरंकारी मिशन के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान >>