जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कराटे के वर्कशॉप का आयोजन, कड़े प्रशिक्षण के बाद 65 बच्चों को मिला येलो बेल्ट





सैदपुर। डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में कराटे के वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जहां बच्चों का प्रशिक्षण देखकर उन्हें योग्यतानुसार येलो बेल्ट प्रदान किया गया। येलो बेल्ट पाकर बच्चे चहक उठे। कराटे ट्रेनर अरविंद कुमार ने बताया कि मास्टर ऑफ मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा पूरे भारत में अपने जिला इकाई के माध्यम से इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है। बताया कि एसोसिएशन के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले स्कूल के बच्चों का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कराया गया। जिसके बाद उन्हें येलो बेल्ट की उपलब्धि मिली है। स्कूल के प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि स्कूल में रविवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें हमारे स्कूल के कुल 65 बच्चों को येलो बेल्ट की उपलब्धि मिली है। लंबे प्रशिक्षण के बाद मिली इस कामयाबी पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर अरविंद राय, आशुतोष पाण्डेय, प्रनीता गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज करें टीबी मरीजों के एडॉप्शन का अभियान, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर हो जोर - सीडीओ
संत निरंकारी मिशन की 20 शाखाओं ने पूरे जिले में चलाया ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ अभियान, गंगा घाटों की सफाई >>