सादात में एसडीएम व ईओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पहले दिन दी सख्त चेतावनी



सादात। नगर में बुधवार को जखनियां एसडीएम व आशुतोष श्रीवास्तव और प्रभारी ईओ आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों व आम नागरिकों से नाली के उपर अथवा नगर पंचायत की भूमि पर टीनशेड या फिर अन्य माध्यम से किये गये अतिक्रमण को खुद ही हटा लेने की अपील की गई। एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंदर दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बलपूर्वक इसे हटवा देगा और चालान भी किया जाएगा। इस दौरान अभियान रघुवंश चौराहा से मुख्य बाजार, पुरानी बाजार, रेलवे स्टेशन तिराहा तक चक्रमण करते हुए चलाया गया। लाउडस्पीकर से चेतावनी दी जा रही थी। इस मौके पर तहसीलदार श्रीराम, एसओ शैलेष मिश्रा, लेखपाल रमाशंकर सिंह, जीतन प्रसाद आदि रहे।