बदले की भावना से काम कर रही यूपी सरकार, लोकतंत्र की जगह प्रदेश में चल रहा बुलडोजर तंत्र - शिवपाल यादव





गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव एसपी पांडेय की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद शिवपाल यादव का प्रथम जनपद आगमन हुआ। शादी में शामिल होकर उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद होटल अतिथि में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इन सरकारों में अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं। कानपुर देहात की घटना पर कहा कि इस सरकार में प्रशासन भी पूरी तरह से बेरहम और अमानवीय हो गया है। कहा कि योगी सरकार सत्ता के नशे में चूर हो गई है। कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र खत्म करके बुलडोजर तंत्र शुरू कर दिया गया है। कहा कि ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की आंख के सामने मां-बेटी जलकर राख हो गईं। इसके लिए पूरी तरह से योगी सरकार जिम्मेदार है। कहा कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में योगी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। विकास की रट लगाने वाली इस सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं। ये सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े दिखाती है। कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और इनका बुलडोजर सिर्फ विपक्ष के लोगों पर चल रहा है। अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत की गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि जेल के अंदर परिवार के लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है। ये सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आयी है। कहा कि आगामी 2024 में सत्ता बदलेगी और प्रदेश में सपा भारी संख्या में सीटें जीतेगी। इसके बाद महासचिव वरिष्ठ नेता महेंद्र चौहान के मरदह स्थित आवास पर गए और वहां उनके पिता के निधन पर शोक प्रकट किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव, जयकिशुन साहू, मन्नू अंसारी, काशीनाथ यादव, विजय यादव, राजेश कुशवाहा, गोपाल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सघन चेकिंग अभियान में कटा 12 बाइकों का चालान, मचा हड़कंप
सादात में एसडीएम व ईओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पहले दिन दी सख्त चेतावनी >>