शिक्षकों को भाषा व गणित का दिया जाएगा प्रशिक्षण, तीसरे बैच का शुरू हुआ प्रशिक्षण





जखनियां। स्थानीय बीआरसी सभागार में शिक्षकों के प्रशिक्षण के क्रम में शिक्षकों के तीसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू किया गया। जिसमें भाषा व गणित के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके व राष्ट्रगान करके किया गया। एआरपी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि प्रशिक्षण में 50 शिक्षकों के दो बैच में पहले दिन भाषा तथा द्वितीय दिन गणित का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीमैप प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षण का नियमित ऑनलाइन अवलोकन किया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षित शिक्षकों से ऑनलाइन फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है। बताया कि कोरोना काल में शैक्षिक रूप से पिछड़े बच्चों के शिक्षण के लिए रेमेडियल टीचिंग से संबंधित बातें बताई जा रही हैं। जिसमें बेसिक और एडवांस दो समूहों में बांटकर गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर श्यामसुंदर, राजेश्वर, अनुराधा चौधरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में एसडीएम व ईओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पहले दिन दी सख्त चेतावनी
बीटीसी छात्रा ने नापसन्द शादी तय होने से नाराज होकर पुल से नदी में लगाई छलांग, कूदने से पहले बनाया सुसाइड वीडियो >>