शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, नई शिक्षा नीति को लेकर भी हुई चर्चा



सादात/भीमापार। स्थानीय बीआरसी पर चल रहा दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इस दौरान दो बैच में कुल 61-61 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दे रही प्रथम संस्था की सरिता भारती एवं प्रमिला चौधरी ने नयी शिक्षा नीति के नये ढांचे के तहत आगामी सत्र के संचालन के बाबत प्रशिक्षु शिक्षकों को जानकारी दी। बताया कि ये प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान के लिए दिया गया है। जिसमें सीखने के सिद्धान्त, गणित की प्रकृति, गणित के संसाधनों का कक्षा व कक्ष में प्रयोग, संख्या पूर्व अवधारणा, संख्या व गिनती की समझ, जोड़-घटाना, गुणा-भाग की अवधारणा के बाबत बताया गया। एआरपी डॉ. रमाशंकर सिंह ने बताया कि कक्षा चार एवं पांच में बच्चों को दो समूह (बेसिक स्तर एवम एडवांस स्तर) में बांटकर पढ़ाना है। भाषा एवं गणित शिक्षण के लिए कुल 24 सप्ताह की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत में क्विज व फीडबैक फॉर्म ऑनलाइन भरवाया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक एआरपी रमाशंकर सिंह, सुरेन्द्र प्रताप यादव, राजेश कुमार यादव, वकील अहमद, प्रशिक्षु शिक्षक शैलेन्द्र पांडेय, ऋतु सिन्हा, आशीष यादव, पूजा राय, पूनम पांडेय, कुसुम पांडेय, श्वेता श्रीवास्तव, अंजूबाला, अदिति सिंह, संगीता सिंह, रामप्रवेश पांडेय, नंदकिशोर यादव आदि उपस्थित रहे।