दिवंगत बेटे की तेरहवीं के खर्च से स्कूल में बच्चों को पिता ने उपलब्ध कराए संसाधन, बीएसए ने की तारीफ



खानपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के दिवंगत शिक्षामित्र स्व. सुभाष चन्द्र यादव के 13वीं संस्कार पर प्राथमिक विद्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जहां समाज के लिए एक मानक स्थापित करने वाले दिवंगत के पिता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यपक निरंजन यादव व छोटे भाई सहायक अध्यापक चंद्रशेखर यादव ने छात्र-छात्राओं के सुविधाजनक शिक्षण के लिए स्मार्ट टीवी के साथ ही बच्चों के बैठने के लिए डेस्क व बेंच प्रदान किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव के हाथों विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव को संसाधनों को सौंपा गया। परिजनों के इस कार्य को बीएसए हेमंत राव ने सराहनीय पहल बताते हुए जमकर सराहा और लोगों से अपील किया कि इस प्रकार के कार्यों को जन जागरण में फैलाना चाहिए। ताकि अन्य लोग भी आगे आ सकें। इस मौके पर सैदपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, इसरार अहमद सिद्दिकी, पूमाशिसं के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव, अजय कुमार, जिपं सदस्य कमलेश यादव आदि रहे।