जखनियां : चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई फरियाद, सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ





जखनियां। क्षेत्र के ओडासन गांव में जन शिकायतों के निस्तारण के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। जहां ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान गांव के शौचालय, विधवा, वृद्धा, दिव्यांगों की पेंशन आदि समस्याओ के अलावा किसान निधि से वंचित लोगों ने शिकायतें कीं। इसके अलावा सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों के बाबत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि चौपाल में शिकायत दर्ज कराने वालों के शिकायतों की जांच कर इसकी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को सौंपी जाएगी। सही पाए जाने पर उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान विमला देवी, कृषि विभाग के अधिकारी, कोटेदार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नुक्कड़ नाटक करके बच्चों व अभिभावकों को किया गया जागरूक, शिक्षा पर दिया बल, भ्रूण हत्या रोकने की अपील
वाराणसी-मऊ के बीच ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों की हुई फजीहत, स्टेशन पर लगी भीड़ >>