वाराणसी-मऊ के बीच ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों की हुई फजीहत, स्टेशन पर लगी भीड़





जखनियां। वाराणसी से मऊ के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को मरीजों को मऊ, वाराणसी आदि जगहों पर जाने के लिए निजी साधन का सहारा लेना पड़ा। बता दें कि शुक्रवार को ट्रेनों को सीधे रूट से नहीं चलाया गया। वाराणसी जाने के लिए तो कोई भी ट्रेन नहीं चली। गोरखपुर से वाराणसी कुर्ला टर्मिनल को औडिहार से जौनपुर होकर चलाया गया। कृषक मेल ट्रेन को मऊ में ही रोक दिया गया। जिससे यात्रियों को वाराणसी तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बाबत स्टेशन मास्टर विनोद सिंह ने बताया कि औड़िहार-माहपुर के बीच मे आवागमन के लिए अंडर ग्राउंड का कार्य चल रहा है। जिसके चलते रेल का आवागमन प्रभावित है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई फरियाद, सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
आवारा पशुओं की मार से जनजीवन त्रस्त, बीडीओ ने दी सफाई >>