नुक्कड़ नाटक करके बच्चों व अभिभावकों को किया गया जागरूक, शिक्षा पर दिया बल, भ्रूण हत्या रोकने की अपील





जखनियां। क्षेत्र के हथियाराम गांव स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में निपुण भारत मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व आमजन को जागरूक किया गया। नाटक करते हुए मुन्ना लाल ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। उनके स्वास्थ्य तथा शिक्षा स्तर को बढ़ाने की जिम्मेदारी अभिभावकों पर होती है। बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से निःशुल्क तथा अनेक प्रकार की सुविधाओं के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। जिसमें प्रवेश दिलाकर अभिभावक अपने बच्चों को लाभान्वित कर सकता है। कहा कि परिषदीय विद्यालय में पठन पाठन जैसे कार्यों की समीक्षा आमतौर पर अभिभावक नहीं करते और ये चिंता का विषय है। बच्चा स्कूल में क्या कर रहा है, वो स्कूल जा रहा है या नहीं या स्कूल के नाम पर घूम रहा है, इसकी निगरानी अभिभावक को करनी चाहिए। उन्होंने बालिकाओं की भ्रूण हत्या रोकने की भी अपील की। कहा कि बेटियां दो परिवार को निर्माण करती हैं। हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस मौके पर पुजारी गोंड, विजय राय, अजय कुमार, रमेश चंद्र यादव, राधेश्याम जायसवाल, गुलाब गोंड, रूद्र प्रताप सिंह, लौटू प्रजापति, गुड्डू गोंड आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों को और ज्यादा निपुण बनाने के लिए शुरू हुआ शिक्षकों का प्रशिक्षण, शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर
जखनियां : चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई फरियाद, सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ >>