10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने को लेकर सीएचसी में प्रधानाध्यापकों संग हुई बैठक
जखनियां। 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। जिसमें कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि इस राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शासन के आदेशानुसार सभी निजी विद्यालयों में शिक्षकों को इसकी महत्ता की जानकारी देने के साथ ही बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। बताया कि इस अभियान को रोग से बचाव के लिए शासन द्वारा शुरू किया गया है। बताया इस अभियान की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, क्षेत्र के एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी विद्यालयों में भी दे दी गई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज