समृद्ध भारत के सपने को पूर्ण करेगा अमृतकाल का ये पहला बजट - सुनील श्रीवास्तव
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत अमृत काल का ये पहला बजट देश के समृद्धि के मानक तय करेगा। प्रस्तुत बजट सिर्फ एक वर्ष की वित्तीय व्यवस्था का आधार नहीं बल्कि यह स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्षों बाद बदलते नये भारत के मानदंड स्थापित करेगा। उक्त बातें मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सुनील श्रीवास्तव ने कहीं। कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में किसानों की खुशहाली के कई नये मार्ग इस बजट में निर्धारित हुए हैं। जिन मोटे आनाजों की पैदावार के प्रति किसान उदासीन हो गये थे, आने वाली पीढ़ियों के बहुत से लोग उन अनाजों का प्रयोग करना तो दूर, देखने से भी वंचित रह जाते। अब नरेन्द्र मोदी सरकार उन अनाजों के उत्पादन के महत्व को समझते हुए रासायनिक उर्वरकों से अलग आर्गेनिक और प्राकृतिक विधि व्यवस्था पर आधारित खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कहा कि समाज का हर वर्ग इस बजट से स्वयं को संतृप्त महसूस कर रहा है। इससे जहाँ उद्योग धंधों को मजबूती मिलेगी, वहीं बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी होगा। कहा कि आजादी के बाद अब तक का यह ऐसा अनोखा बजट है जो जन जीवन के साथ देश के समृद्धि के सपने को पूर्ण करेगा। इस मौके पर विस्तारक रवि प्रकाश, अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, शशिकान्त शर्मा, राधेश्याम शर्मा, शैलेंद्र सिंह, ओमप्रकाश चौहान, सुधांशु मिश्रा, रणजीत राजभर आदि रहे। संचालन महामंत्री धनन्जय चौबे ने किया।