बिजली विभाग का अभियान, 60 बकाएदारों के कटे कनेक्शन, 3 लाख की वसूली, मचा हड़कंप





सैदपुर। बिजली विभाग द्वारा बुधवार को जगह-जगह जांच अभियान चलाकर कुल 60 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए एवं तीन लाख 10 हजार रुपये की वसूली की गई। सात उपभोक्ताओं के मीटर का विधा परिवर्तन किया गया। विभाग की टीम द्वारा जगह-जगह जांच अभियान से चोरी से विद्युत उपभोग करने वालों ने अपना तार उतार लिया तो बकायेदार इधर-उधर हो गए। औड़िहार में उपखंड अधिकारी रामसुधार व अवर अभियंता पत्तू यादव के नेतृत्व में टीम ने जांच अभियान चलाया। जगह-जगह रुककर टीम ने कनेक्शन को चेक किया और बकाया वसूली की। साथ ही अतिरिक्त विद्युत उपभोग करने वालों को लोड भी बढ़ाया गया। खजुरा में जेई अजय सिन्हा व भुजाड़ी में जेई नत्थू यादव के नेतृत्व में जांच अभियान चला। एसडीओ ने बताया कि 60 कनेक्शन काटे गए एवं तीन लाख 10 हजार रुपये की वसूली की गई। बताया कि सात बकायेदारों को घरेलू कनेक्शन पर कॉमर्शियल इस्तेमाल करते हुए पकड़ने पर उनकी विधा परिवर्तित करते हुए एलएमवी 1 से एलएमवी 2 किया गया। एसडीएओ ने कहा कि बकायेदार बकाया राशि शीघ्र जमा कर दें। आरसी जारी करने के साथ ही एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने को लेकर सीएचसी में प्रधानाध्यापकों संग हुई बैठक
अपनी मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन की हुई बैठक, 22 मार्च को दिल्ली की रैली को सफल बनाने की अपील >>