युवाओं की उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए गाजीपुर में खुला ‘माई क्लासरुम’
गाजीपुर। युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने और डिजिटल युग में आत्मनिर्भर बनाने के लिए गाजीपुर शहर में माई क्लासरूम नाम से प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। संस्था के निदेशक हिमांशु कुमार ने बताया कि कई जिलों में मिली सफलता के बाद गाजीपुर के प्रतिभाशाली बच्चों को आईटी का ज्ञान देने के लिए इसका शुभारंभ किया गया है। उद्घाटन के बाद सह निदेशक प्रदीप राय और विकास सिंह ने नए सत्र के प्रशिक्षकों के साथ शहर में प्रभातफेरी निकालकर संस्था के बारे में लोगों को जानकारी दी। कहा कि कंप्यूटरीकृत कई तकनीकी कोर्स के सफल प्रशिक्षण के बाद इस संस्थान के माध्यम से छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके पूर्व विश्वनाथ कुमार के साथ संयुक्त रूप से चारों निदेशकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिविधान से सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सेंटर हेड अमित त्रिगुण, बतौर मुख्य अतिथि आईटी विशेषज्ञ असपुंजय कुमार, सौरभ, संतोष, आशीष, रजनीश आदि रहे। संचालन साक्षी सिंह ने किया।