सैदपुर : दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, गृहस्वामी की बाइक भी स्वाहा





सैदपुर। नगर के नई सड़क सब्जी मंडी में किराने की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह लोगों ने आग बुझाना शुरू किया। घंटों बाद दमकल आई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। मंडी निवासी श्यामसुंदर जायसवाल के मकान में पश्चिम बाजार निवासी पारस जायसवाल जनरल स्टोर की दुकान करते थे। ऊपर श्यामसुंदर परिवार संग रहते थे। बीती रात रोज की तरह पारस दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच संभवतः उसी समय शार्ट सर्किट के चलते अंदर आग लग गई। जब अंदर आग काफी ज्यादा तेज हो गई, तब जाकर धुंआ बाहर निकला तो लोगों को पता चला। इधर मकान की छत पर सो रहे श्यामसुंदर को घटना का पता चला तो उनका बेटा नीचे पहुंचा तो आग बहुत ज्यादा लग चुकी थी और बाहर निकलने का रास्ता नहीं था। उसी में श्यामसुंदर की बाइक भी जल रही थी। जिसके बाद कोई रास्ता न देख उन्होंने छत के रास्ते से पूरे परिवार को बगल के मकान पर उतारकर सभी की जान बचा ली। इधर पानी के टैंकर आदि पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कई घंटे बाद जब दमकल पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की घटना में 20 लाख से अधिक कीमत के जनरल स्टोर के सामान व मकान मालिक की करीब डेढ़ लाख की बाइक जलकर राख हो गई। आग इस कदर तेज थी कि मकान की छत चिटक गई थी। अंदर बनी गैस के चलते बंद रोशनदान ब्लास्ट कर बाहर आ गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवाओं की उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए गाजीपुर में खुला ‘माई क्लासरुम’
किसानों को जागरूक करने के लिए नाबार्ड ने चलाया अभियान, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक >>