अपराध करने जा रहे 3 बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद, 3 बदमाश फरार





नंदगंज। स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शादियाबाद मोड़ से तीन युवकों को पकड़कर सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी मिला। एसएसआई देवेंद्र सिंह यादव टीम संग शादियाबाद मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी गाजीपुर की तरफ से दो बाइकों पर सवार 6 युवक आते दिखे। रोकने पर एक बाइक को मोड़कर 3 बदमाश तो फरार होने में सफल हो गए वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने लाए। तलाशी में उनके पास से अवैध देशी तमंचा मिला। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। उन्होंने अपना नाम रोशन बिंद पुत्र परदेशी बिंद, आकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व. विनोद विश्वकर्मा निवासी मैनपुर व सुधाकर चौधरी पुत्र विजय मल चौधरी निवासी चोचकपुर बताया। जिसके बाद तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई। टीम में एसएसआई के अलावा एसआई सुनील शर्मा, कां. अखिलेश सिंह व चंद्रजीत यादव रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निमोनिया को माना जा रहा 14.3 फीसदी बच्चों के मौत का कारण, बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
डीआईओएस से मिले समाजसेवी, बोर्ड परीक्षाओं की सफलता को लेकर हुई चर्चा >>