एसडीएम ने आते ही शुरू की छापेमारी, राइस मिल व धान क्रय केंद्र पर किया औचक निरीक्षण





सैदपुर। नवागत उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल ने आते ही छापेमारी शुरू कर दी। उन्होंने देवकली के नैसारा स्थित कमलेश राइस मिल पर छापेमारी कर औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने चावलों को प्रॉसेस करने की कार्यप्रणाली देखी, इसके बाद स्टॉक से पंजिका का मिलान किया। एसडीएम ने मिल संचालक समेत कर्मियों को बुलाया और उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सैदपुर नगर के धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां पर हो रही धान खरीद का स्टेटस जाना। किसानों से भी उन्होंने आवश्यक जानकारी ली। कहा कि मानक के अनुरूप खरीद होनी चाहिए। किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विशाल व स्वप्निल ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, सेना के आर्टिलरी सेंटर में हुआ चयन
सैदपुर : राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार ने गाजीपुर हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश >>