विशाल व स्वप्निल ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, सेना के आर्टिलरी सेंटर में हुआ चयन





सैदपुर। गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्टस एकेडमी के ताईक्वांडो खिलाड़ी विशाल यादव व स्वप्निल सिंह का चयन सेना के आर्टिलरी सेंटर नासिक ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी में हो गया है। इसका पता चलने पर मंगलवार एकेडमी में खुशियां मनाई गई। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सादात ब्लाक के कंचनपुर (मिर्जापुर) गांव के विशाल यादव व माहपुर कैथवलिया के स्वप्निल सिंह करीब तीन वर्षों से एकेडमी के छात्रावास में रहकर दो सत्र में ताईक्वांडो प्रशिक्षण व एक सत्र में शैक्षणिक सेवाएं प्राप्त कर रहे थे। बीते 12 से 14 जुलाई तक सेना के आर्टिलरी सेंटर नासिक में आयोजित भर्ती में दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की। विशाल के पिता रामअवध यादव व माता संगीता देवी एवं स्वप्निल के पिता अभय सिंह व माता निशा सिंह काफी खुश दिखे। उन्होंने इसका श्रेय उनके कोच अमित कुमार सिंह को दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूल का ताला तोड़कर बच्चों के खेलकूद के सामान आदि चोरी, पढ़ाई के किट को भी नहीं छोड़ा
एसडीएम ने आते ही शुरू की छापेमारी, राइस मिल व धान क्रय केंद्र पर किया औचक निरीक्षण >>