सचिव समेत प्रधान व मनरेगा कर्मियों ने किया बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन, दुर्व्यवहार व अपशब्द का है आरोप





सादात। ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को सचिवों, मनरेगा कर्मियों व ग्राम प्रधानों ने बीडीओ शिरीष वर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बीडीओ ने एक दिन पूर्व उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया। इससे नाराज़ कर्मचारियों व प्रधानों ने बीडीओ का घेराव कर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी को खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की। ब्लाक प्रधान संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी को पत्रक भेजते हुए बताया कि गुरुवार को ब्लाक में सचिवों व प्रधानों की बैठक थी जिसमें बीडीओ ने हम लोगों को अमर्यादित टिप्पणी किया था। धरने में एपीओ मनरेगा अनन्त सिंह, सचिव एसपी सिंह, अनुज यादव, शमशेर यादव, चन्द्रकेश यादव, विजय यादव, प्रधान प्रतिनिधि डा अनिल राय, प्रमेश यादव, गुड्डू यादव, उमाशंकर सिंह सहित दर्जनों कर्मचारी व सचिव उपस्थित रहे। उधर खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा ने अपशब्दों का प्रयोग करने की बात को गलत बताते हुए कहा कि बैठक के दौरान विभागीय कार्यो को और बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पशु पालन विभाग ने किया आरोग्य मेला व गोष्ठी का आयोजन, 315 पशुओं का निःशुल्क हुआ उपचार
डाकघर में आधार बनाने व संशोधन कार्य बंद होने से बढ़ी छात्र-छात्राओं की मुसीबत, डीएम से की मांग >>