डाकघर में आधार बनाने व संशोधन कार्य बंद होने से बढ़ी छात्र-छात्राओं की मुसीबत, डीएम से की मांग


नंदगंज। बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने का कार्य बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है। आधार कार्ड न बन पाने या अपडेट न होने से वे छात्रवृत्ति व अन्य आवश्यक फॉर्म का आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है। यदि समय रहते आधार बनाने व अपडेट करने का कार्य शुरू न किया गया तो मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। हालांकि जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी नागरिक, जिसका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गया है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार अपडेट जरुर कराएं। कहने को तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के गाजीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वो अभियान जमीन पर नहीं दिख रहा है। इसके लिए विद्यालयों व ग्राम सचिवालयों पर विशेष आधार कैंपो की आवश्यकता है।