पशु पालन विभाग ने किया आरोग्य मेला व गोष्ठी का आयोजन, 315 पशुओं का निःशुल्क हुआ उपचार





सादात। क्षेत्र के आतमपुर छपरा में पशु पालन विभाग द्वारा पशु आरोग्य मेला एवं गोष्ठी आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित गांव के पशु पालकों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 315 पशुओं के बांझपन, खुरपका, मुंहपका आदि रोगों का उपचार किया गया। साथ ही अंतःकृमिनाशक दवा वितरित किया गया। ग्राम प्रधान सर्वजीत यादव भंगा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा गौपूजन कर मेले का उद्घाटन किया। सादात के पशु चिकित्साधिकारी डा. जनार्दन मौर्य ने पशुओं को ठंड से बचाव के उपाय बताने के साथ ही गोकुल मिशन, पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किया। डा. रमेश कुमार यादव ने पशुओं को होने वाले बांझपन, थनैला, गलाघोंटू, खुरपका, मुंहपका रोग के बारे में जानकारी दी। डा. राधेश्याम गुप्ता ने टीकाकरण, पशुओं को दिए जाने वाले आहार की मात्रा बताते हुए अन्य उपायों को पशुपालकों संग साझा किया। बीते दिनों ग्राम पंचायत बुढ़नपुर में आयोजित पशु मेला का प्रधान सतीश तिवारी ने शुभारंभ किया, जिसमें आये किसानों को विभागीय जानकारी दी गयी। इस दौरान राजेशपति, अरविंद प्रकाश, अशोक, मोनू, हनुमान, अनिल, उमेश, बेचई, नन्दलाल, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पशु पालन विभाग के अपर निदेशक ने किया निर्माणाधीन वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निरीक्षण, दिया निर्देश
सचिव समेत प्रधान व मनरेगा कर्मियों ने किया बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन, दुर्व्यवहार व अपशब्द का है आरोप >>