क्रिसमस व नए साल की मची धूम, गिफ्ट आईटम से लेकर बेकरी व केक की दुकानों में कट रही चांदी





खानपुर। कुछ ही घंटों के अंदर क्रिसमस का पर्व आए कुछ ही दिनों में हर तरफ नए साल की धूम मची होगी। इस दौरान दो मौकों को लेकर पूरे क्षेत्र में केक, पेस्ट्री, गिफ्ट आदि की दुकानों पर जमकर भीड़ जुट रही है। बाजारों में दुकानों पर पेस्ट्री के साथ रंग बिरंगे विभिन्न स्वादों के डिजाइनर केक की खूब मांग हो रही है और दुकानदार ऑर्डर भी बुक कर रहे हैं। क्षेत्र में अधिकांश ईसाई धर्म के लोग चर्च जाने की बजाय अपने घरों में ही क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं। इस साल क्रिसमस पर होने वाली फूलों की बिक्री भी काफी कम हो गई है। लेकिन स्कूली छात्रों और युवाओं के क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के चलते केक की दुकानों व बेकरी पर आर्डर करने वालों की संख्या बढ़ गई है। बाजार में बच्चों से लेकर युवा व महिलाएं सबके लिए अलग-अलग किस्म के आकर्षक केक, पेस्ट्री और चॉकलेट मौजूद हैं। क्रिसमस व नववर्ष पर केक और चॉकलेट का कारोबार खूब अच्छा चलता है। इस समय केक की दुकानों पर खूब आर्डर मिल रहे हैं। अधिकतर एक किग्रा से लेकर पांच किग्रा तक के केक आर्डर दिए जा रहे हैं। क्रिसमस के दिन एक दुकान पर औसत 50 केक के आर्डर रहते हैं। एक किग्रा केक की कीमत करीब 150 रुपये से लेकर 600 रुपये तक है। अलग-अलग स्वाद और डिजाइन के अनुसार केक का रेट तय होता है। हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस ट्री, घरों को सजाने वाले आइटम व गिफ्ट के साथ चॉकलेट, केक, बिस्किट के साथ मैदा रहित कीनू केक, हेल्दी चॉकलेट केक, क्रेनबेरी केक, नारियल केक और क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज की पोशाक, मास्क, टोपी, स्टार, ड्रेस, बेल वाले झूमर, लटकन वाले सांता क्लॉज, थर्माकोल के स्टीकर की खूब डिमांड है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भुड़कुड़ा कोतवाली में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, 4 में 1 निस्तारित
मारपीट के दो मामलों में निरूद्ध 8 को पुलिस ने भेजा जेल >>