भुड़कुड़ा कोतवाली में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, 4 में 1 निस्तारित
जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 4 शिकायतें आईं। जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। सर्वाधिक मामले चकरोड, आबादी, नापी आदि से संबंधित रहीं। जिसमें एसडीएम ने समझाकर निस्तारण कराया। इस दौरान कृतिसिंहपुर के अबूपुर में डेढ़ वर्ष पूर्व के चकमार्ग की नापी को लेकर विवाद रहा तो बारोडीह गांव के लालबहादुर राम द्वारा जमीन नापी के लिए नक्शा दुरुस्तीकरण कराने का मामला आया। इसके अलावा अन्य विवाद भी रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, कोतवाल राजू दिवाकर, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज