ओपन नेशनल ताइक्वांडो में स्वर्ण जीतकर सिधौना की दिव्यांशी ने बढ़ाया जनपद का मान, जिले को मिले कुल 21 पदक
खानपुर। बीते दिनों वाराणसी में आयोजित तृतीय काशी चैलेंज कप ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में सिधौना की दिव्यांशी सिंह ने स्वर्ण पदक समेत जिले के खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक प्राप्त करके गाजीपुर का नाम रोशन किया। वाराणसी के काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित चैलेंज कप में गाजीपुर ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। जिला सचिव संजय भारद्वाज ने बताया कि अपने अपने भार के महिला वर्ग में एकता भारद्वाज और अमृता कुमारी ने कांस्य पदक व दिव्यांशी सिंह रघुवंशी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बताया कि सभी पदक विजेता अगली प्रतियोगिता के लिए लखनऊ स्थित केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विजेताओं की वापसी पर कोच गौरव सिंह, टीम मैनेजर रविकांत कुमार, प्रबंधक अनिकेत सिंह आदि ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।