जीबी इंटरनेशनल स्कूल के मंच से नन्हीं प्रतिभाओं ने समाज की कुरीतियों पर किया बड़ा प्रहार, जिपं अध्यक्ष व एसडीएम ने की सराहना
सैदपुर। डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव के मौके पर ‘समर्पण’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने मां सरस्वती व ज्ञान भारती ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अजय बरनवाल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति व सामाजिक सुधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसे लोगों ने भी जमकर सराहा। प्रबन्धक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने कहा कि समाज सुधार पर भी हम अपने विषयों को केंद्रित करते हैं। ताकि समाज से कुरीतियों का खात्मा हो सके। इसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें स्वागत गीत के अलावा ‘सजा लो घर ये गुलशन सा, कौन कहता है भगवान आते नहीं’ आदि पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पश्चात बच्चों ने सामाजिक संदेश देते हुए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सोशल मीडिया के बाबत जागरूकता, प्लास्टिक मुक्त भारत, अनेकता में एकता आदि विषयों पर कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने घरों में वृद्धों संग होने वाले व्यवहार पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसे देखकर सभी भावुक हो गए। इसके अलावा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने आग लगे हुए प्लेट को हाथ से तोड़कर सभी को हैरान कर दिया। स्केटिंग खिलाड़ियों ने भी अपना प्रदर्शन किया। इसके पश्चात जवानों के वेश में बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। बच्चों ने हास्य नाटक भी प्रस्तुत किए। इसके पश्चात निदेशक प्रियंका बरनवाल ने विद्यालय की उपलब्धियों व भविष्य की कार्ययोजना के बारे में अभिभावकों व अतिथियों को जानकारी दी। बताया कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हमारा स्कूल नई शिक्षा नीति के तहत अपने पाठ्यक्रमों को तकनीकी रूप से और सुदृढ़ कर रहा है। जिसका ये असर हुआ है कि हमारे स्कूल के छात्र हर्ष जायसवाल का चयन आईआईटी में हुआ। वहीं एक छात्र अवनीश सिंह ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले में टॉप किया। बताया कि स्कूल की छात्रा शिवांगी सिंह ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रश्न पूछा। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से प्रतिभागों का सर्वांगीण विकास होता है। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि काफी अरसे के बाद ऐसे कार्यक्रम देखने को मिले हैं। इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, पंकज सिंह चंचल, कोतवाल शिवप्रताप वर्मा, अविनाश बरनवाल, उद्योग व्यापार समिति अध्यक्ष विकास बरनवाल, मयंक जायसवाल, पूनम मौर्या, पूर्व चैयरमैन शीला सोनकर, दयाशंकर पाण्डेय, अखिलेश सिंह, मार्कण्डेय चौहान, अश्विनी पाण्डेय, एकेडमिक हेड अरविंद राय, शैलेष सिंह, विनय यादव, विनीत जायसवाल, राजकुमार वर्मा, बसंत सेठ आदि रहे। संचालन 11वीं व 12वीं के देवांश सिंह, शिवांगी सिंह, नवनीत व सौम्या ने संयुक्त रूप से व आभार प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने ज्ञापित किया। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने किया।