यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों को हरी झंडी देने के पूर्व आ धमकी जांच टीम, परखी कई परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था





खानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अपने चरम सीमा पर है। स्ववित्तपोषित विद्यालयों में बनाये गए परीक्षा केंद्र की जांच करने के लिए शिक्षा विभाग की जांच समिति पहुंची। टीम ने परीक्षा केंद्रों की सघनता से जांच पड़ताल की। चयनित जांच समिति को दो दिनों के अंदर निर्धारित स्कूलों की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट शासन को भेजनी है। राजकीय विद्यालय खानपुर के प्रधानाध्यापक गोपीनाथ मौर्या के नेतृत्व में सात सदस्यों की टीम ने करीब दर्जन भर स्ववित्तपोषित परीक्षा केंद्रों की जांच की। निरीक्षक अखंड सिंह ने बताया कि स्ववित्तपोषित विद्यालयों में बनाये गए परीक्षा केंद्रों में निर्धारित सुविधाओं की जांच की जा रही है। जिसमें शिक्षण कक्ष, परीक्षार्थियों के बैठने के उचित प्रबंध, परीक्षा कक्ष में कैमरों की संख्या और उनके साथ जुड़े वायस रिकॉर्डर, महिला पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, विद्युत व्यवस्था और जेनेरेटर की सुविधा, पीने के पानी की समुचित इंतजाम, कंप्यूटर की उपलब्धता आदि जांची परखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर लगे कम्प्यूटर को चलाने के लिए कंप्यूटर विशेषज्ञ की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। विद्यालयों में उपस्थित छात्रों से पूछताछ कर विद्यालय के बुनियादी सुविधाओं का आंकलन किया जा रहा है। बुधवार और गुरुवार दो दिनों में सभी केंद्रों की जांच पड़ताल कर मौजूद सुविधाओं का आंकलन कर रिपोर्ट भेजी जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में हुआ निःक्षय योजना का शुभारंभ, स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन
भारतीय लोकवाणी पार्टी के अध्यक्ष ने काटा जनसेवा केंद्र का फीता, युवाओं के प्रयास को सराहा >>