भारतीय लोकवाणी पार्टी के अध्यक्ष ने काटा जनसेवा केंद्र का फीता, युवाओं के प्रयास को सराहा





सैदपुर। क्षेत्र के बहेरी में भारतीय लोकवाणी पार्टी के अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे पहुंचे और टीआरएस जनसेवा केंद्र का उद्घाटन किया। कहा यदि क्षेत्र के युवा इस प्रकार से स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे रहे है तो आने वाले समय में काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सकता है। कहा हमारी पार्टी इसी प्रकार के युवाओं को विभिन्न रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। कहा कि युवाओं के रोजगार सृजन व नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम तत्पर हैं। उपाध्यक्ष मनेंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के केंद्रों से गांवों में युवाओं को रोजगार मिलता है। इस मौके पर रियाज, आसिफ अली, यासीन, नफीस, शाहिद, अरशद अयूब आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों को हरी झंडी देने के पूर्व आ धमकी जांच टीम, परखी कई परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था
स्काउट गाइड शिविर का हुआ आयोजन, यातायात नियम आदि के बाबत दी गई जानकारी >>