बड़े कर्जदारों से ऋण जमा कराने को यूबीआई ने किया जागरूकता कार्यक्रम, गांव-गांव गए अग्रणी जिला प्रबंधक
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक शाखा द्वारा कर्जदारों से ऋण को जमा कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक के पुराने कर्जदारों के यहां ऋण वापसी योजना के तहत टीम गई और उनसे आवश्यक बातें साझा की। अग्रणी जिला प्रबंधक शिवशंकर ने क्षेत्र के झोटना, धार हमीर, बोझवां, मोलनापुर, तालगांव समेत स्थानीय कस्बे में कर्जदारों को जानकारी दी। कहा कि जिनके खाते डिफॉल्ट घोषित हो गए हैं, उनके लिए गए बैंक ने समय दिया है। वो लोन की राशि को जमा करके कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं। बताया कि जिनके लोन की पूरी राशि जमा कर दी जाती है, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर पुनः लोन दिया जा सकता है। कहा जो भी अपने लोन को जमा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई होना तय है। इस मौके पर बैंक के विधि अधिकारी स्वप्निल बाविस्कर, शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्र, जलालाबाद के शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार, विवेक कुमार, अमिताभ श्रीवास्तव आदि रहे।