आरसी कटने के बाद विद्युत बिल व बैंक लोन के बड़े बकाएदारों के यहां नायब तहसीलदार ने की छापेमारी, डेढ़ लाख वसूले





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में तहसील प्रशासन ने छापेमारी की और बकाए में आरसी कट चुके बकाएदारों से वसूली की। इस दौरान नायब तहसीलदार आशीष सिंह ने दो बड़े विद्युत व बैंक के बकायेदारों को पकड़कर उनसे डेढ़ लाख रूपए की वसूली की। नायब तहसीलदार ने बताया कि सिधौना के पीयूष प्रजापति पुत्र प्रेमनाथ पंजाब नेशनल बैंक का बड़ा बकाएदार है। जिसके बाद उसे पकड़ा गया और एक लाख रुपये की वसूली उससे की गई। वहीं सिधौना बाजार निवासी शिवप्रसाद सिंह पुत्र झूरी सिंह से विद्युत बिल का 1.31 लाख रूपए बकाए के सापेक्ष 18 हजार रूपए की वसूली की। टीम ने सैदपुर निवासिनी अर्चना बरनवाल के बका विद्युत बिल 1.54 लाख के सापेक्ष 30 हजार की वसूली की। इधर तहसील के राजस्व टीम की वसूली को देखकर सिधौना बाजार में अफवाह फैल गई कि जीएसटी की टीम छापेमारी कर रही है। जिसके बाद कई बड़े दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बड़े कर्जदारों से ऋण जमा कराने को यूबीआई ने किया जागरूकता कार्यक्रम, गांव-गांव गए अग्रणी जिला प्रबंधक
ऐसी लुटेरी दुल्हन जो सिर्फ लूटने को आई थी ससुराल, 24 घंटों में लाखों की नकदी व जेवर लूटकर प्रेमी संग हुई फरार >>