बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर इप्शिता ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, राष्ट्रीय प्रतियोगिता का पक्का हुआ टिकट





गाजीपुर। जिले की एक महिला मुक्केबाज ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। महिला मुक्केबाज इप्शिता विक्रम ने बीते 9 से 11 नवंबर तक झांसी में हुए छठें सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की इप्शिता ने 81 किग्रा से अधिक के भार वर्ग में खेलते हुए सेमीफाइनल में गोरखपुर की राधा गोंड को आरएसी के तहत हराया और फाइनल में शामली की मानसी को 3-2 से हराते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान प्रदेश की टीम में पक्का कर लिया है। इस बेहतरीन जीत के बाद मुक्केबाज ने अपने कोच मुनीब सिंह यादव को पूरा श्रेय दिया। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक व जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने खुशी व्यक्त की। संघ के संरक्षक विनीत जायसवाल और पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद वापसी पर इप्शिता का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष वसीम अहमद, सचिव दिलीप सिंह, जयहिन्द यादव, शशिभूषण सिंह, अजहर खान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 61 किशोरियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, इंजेक्शन से किया गया सुरक्षित
बड़े कर्जदारों से ऋण जमा कराने को यूबीआई ने किया जागरूकता कार्यक्रम, गांव-गांव गए अग्रणी जिला प्रबंधक >>