सीएचसी में लगाया गया कैंप, 30 महिलाओं की हुई नसबंदी





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी का वृहद कैंप लगाया गया। जहां पर देवकली व सैदपुर सीएचसी से संबंधित गांव की महिलाओं ने पंजीकरण कराया। इस दौरान कुल 30 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई। डॉ. गुलाब शंकर सिंह पटेल ने सहयोगियों संग सभी महिलाओं की सफल नसबंदी की। इसके पश्चात उनमें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शौक पूरे करने के लिए चोरियां करने वाले नाबालिग 3 मोबाइल व 2 लैपटॉप संग गिरफ्तार, अवैध तमंचा संग बदमाश धराया
उधर निकाय चुनाव का आरक्षण आया, इधर बढ़ गयी पुलिस की सरगर्मी, एसपी ने सैदपुर में किया रूटमार्च, दिया निर्देश >>