शौक पूरे करने के लिए चोरियां करने वाले नाबालिग 3 मोबाइल व 2 लैपटॉप संग गिरफ्तार, अवैध तमंचा संग बदमाश धराया
सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने दो स्थानों से तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। एक बदमाश के पास से जहां अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ, वहीं दो अन्य बदमाश नाबालिग थे और शातिर चोर थे। उनके पास से चोरी किए गए दो लैपटॉप समेत तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। वहीं चोरी करने के लिए प्रयुक्त की गई बिना कागज की बाइक को सीज कर दिया गया। दूसरे बदमाश की भी बाइक सीज हुई। कोतवाल एसपी वर्मा के नेतृत्व में एसआई ऋतु व हैदर अली भ्रमण कर रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर डहन गांव पहुंचे। वहां से दो नाबालिग संदिग्धों को धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो चोर हैं और क्षेत्र में चोरियां करते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लैपटॉप व तीन मोबाइल बरामद किए। दोनों के पास से मिली अपराध में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया। वहीं दूसरी सफलता पियरी मोड़ से मिली। कोतवाल एसपी वर्मा व एसआई ऋतु ने मोड़ के पास से मुखबिर की शिनाख्त पर एक बाइक सवार को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ। उसने अपना नाम प्रदीप यादव उर्फ गोलू पुत्र स्व. रविंद्र यादव निवासी तरांव बताया। उसके पास से मिली बाइक को भी सीज कर दिया गया। इसके बाद तीनों को सीओ हितेंद्र कृष्ण ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया। जहां से तीनों को न्यायालय भेज दिया गया। टीम में कां. श्यामसुंदर, राजू कुमार, करूणेश कुमार, सुनील पाल, गौरव सिंह, आकाश आर्य, पंकज कुमार व राकेश कुमार रहे।