निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक गतिविधियां शुरू, सैदपुर में बसपा ने बैठक कर सभी को किया एकजुट
सैदपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए सैदपुर के सभी 15 वार्डों के आरक्षण की घोषणा के साथ ही राजनैतिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में नगर के वार्ड 1 में बसपा की नगर पंचायत स्तरीय बैठक हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बसपा के वाराणसी मंडल प्रभारी सरजू प्रसाद व विशिष्ठ अतिथि मंडल के जोन प्रभारी धर्मपाल बौद्ध पहुंचे। इस दौरान आगामी निकाय चुनाव के लिए उन्हांने अपील किया कि सभी लोग जुट जाएं। कहा कि वार्डों के आरक्षण की घोषणा हो चुकी है और अध्यक्ष पद के लिए भी घोषणा हो जाएगी। ऐसे में अबकी बार एकजुट होकर हमें बसपा का चेयरमैन व बसपा के सभासदों को पंचायत में भेजना है। जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश गौतम, जोन प्रभारी जितेंद्र मानव ने आगामी चुनाव के बाबत निर्देश दिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष संतोष पाल, ब्राह्मण वर्ग के जिला संयोजक अरुण पाण्डेय, नगर अध्यक्ष तैय्यब सिद्दीकी, नगर महासचिव राज भारती, गोविंद अग्रवाल, सुरेश बरनवाल, संजीव प्रधान, वरिष्ठ नेता रमेश प्रजापति, पन्नालाल, शहाबुद्दीन अनवर, कमला प्रधान, उमाशंकर यादव, प्रदीप चौहान, डॉ विक्रम कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ राजेश कुमार, साहब राम, अवधेश कुमार, आशीष जायसवाल, कृष्णा साहनी, धर्मेन्द्र सोनकर, टीपू सुल्तान आदि मौजूद रहे।