धर्म परिवर्तन का कुचक्र चलाने वालों के खिलाफ जरूरी है एकजुटता - संतोष शोले
देवकली। क्षेत्र के मऊपारा में एकल अभियान अंचल सैदपुर तहत देवकली संच की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय युवा संच प्रमुख संतोष कुमार शोले ने कहा कि देश में रहने वाला प्रत्येक नागरिक चाहे किसी धर्म, सम्प्रदाय, वर्ग, जाति का हो, पहले वह भारतीय है और भारत मां की संतान है। कहा कि भारत मां की एकता, अखण्डता व अस्मिता की रक्षा के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। कहा कि पूरे देश में धर्म परिवर्तन का कुचक्र विदेशी तत्वों द्वारा चलाया जा रहा है। उनके नापाक इरादों को विफल करने के लिए एकजुटता आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, दुर्घटना सुरक्षा बीमा सहित केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि एकल अभियान के तहत संच समिति द्वारा पूरे जनपद में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक शिवपूजन राम, ब्लाक अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मौर्य, कमलेश पाण्डेय, दुर्गेश यादव, बचाऊ यादव, प्रतिमा मिश्रा, सोनू राम, अंगद दूबे, जनार्दन सिंह, दिनेश यादव, निर्मला, अनीता, पूजा, सरिता, नीलम, अंजली देवी आदि रहे।