संविदाकर्मियों की हड़ताल से सैकड़ों गांवों में बिजली गुल, उपभोक्ताओं में संविदाकर्मियों व अधिकारियों के लिए आक्रोश





भीमापार। क्षेत्र के भीमापार, मिर्जापुर, बहरियाबाद आदि विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात संविदा कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शुक्रवार तक भीमापार, मखदुमपुर, उचौरी, बहरियाबाद, रायपुर बाजार सहित सैकड़ों गांवों में बिजली गुल रही। जिसके चलते आम उपभोक्ता, व्यापारी आदि का बुरा हाल है। लोगों का बिजली के अभाव में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं बिजली ना होने से व्यापारी वर्ग भी परेशान है। वर्तमान समय में बिजली लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है। ऐसे में सरकार और संविदा कर्मचारियों के बीच की लड़ाई में आम उपभोक्ताओं को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोगों में संविदाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश हैं। उनका कहना है कि उनकी लड़ाई में हम आम जनता के साथ क्यों खिलवाड़ किया जा रहा है। बता दें कि पिछले 2 दिनों पूर्व मिर्जापुर सब स्टेशन के बड़ागांव फीडर का 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया है। लेकिन संविदाकर्मियों की हड़ताल की वजह से मरम्मत नहीं हुई और आपूर्ति बहाल नहीं हो रही। वहीं शुक्रवार को 33 हजार वोल्ट का केबल बॉक्स भी जल गय। जिससे जौहरगंज से भीमापार, मिर्जापुर, बहरियाबाद आदि विद्युत उपकेंद्रों को आपूर्ति की जाती थी और अब केबल बाक्स जलने से इन उपकेंद्रों से जुड़े सैकड़ों गांवों में आपूर्ति बाधित हो गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हम बिल समय पर भरते हैं तो सरकार को हमें बिजली उपलब्ध कराने की गारंटी देनी चाहिए। इस बाबत भीमापार के जेई अजय कुमार ने बताया कि मेन लाईन का केबल बॉक्स जल गया है, मरम्मत के बाद आपूर्ति की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे धर्म सम्मेलन में पुष्प वाटिका व धनुष यज्ञ का हुआ जीवंत मंचन, उमड़े श्रोता
निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक गतिविधियां शुरू, सैदपुर में बसपा ने बैठक कर सभी को किया एकजुट >>