कई जनपदों का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर चढ़ा खानपुर पुलिस के हत्थे, कई जिलों में दर्ज हैं 20 गंभीर मुकदमे
खानपुर। स्थानीय पुलिस ने शातिर व कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अवैध गांजे की खेप व तमंचा संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी पर कई गंभीर मामलों में कई जनपदों में कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष संजय मिश्र, एसआई फूलचंद पांडेय व रामसजन यादव मय फोर्स बिछुड़ननाथ तिराहा पर सूचना के आधार पर पहुंचे और तेलियानी की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। पुलिस को देखकर वो बाइक मोड़कर भागने लगा। जिसके बाद उसे दौड़ाकर पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से अवैध तमंचा व एक बोरी में 10 किलो गांजा बरामद हुआ। उसने अपना नाम अजीत यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी सरवरपुर बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। जांच में पता चला कि उसके ऊपर गाजीपुर, जौनपुर व सुल्तापुर जिलों में कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें से गाजीपुर के कासिमाबाद में 2, जंगीपुर में 1, सदर में 2, खानपुर में 7, सुल्तानपुर नगर में 2, जौनपुर के बरसठी में 1, चंदवक में 4 व जौनपुर के ही जलालपुर में 1 मुकदमा दर्ज है। आरोपी आर्म्स एक्ट से लगायत गैंगस्टर, एनडीपीएस आदि कई मुकदमों में वांछित था। कई थानों में उस पर गैंगस्टर दर्ज है।